FeaturedJamshedpurJharkhand

गर्व है कि जमशेदपुर रक्तदाताओं का शहर- है : अमरप्रीत सिंह काले


जमशेदपुर । रक्तदान एक महान कार्य है, इसे करने से किसी जरूरतमंद को जीवनदान भी मिलता है और रक्तदाता भी स्वस्थ रहते हैं और उक्त विचार हरदिल अजीज समाजसेवी श्री अमरप्रीत सिंह काले ने यहां साकची स्थित रेड क्रॉस भवन में स्व. लखि सरावगी एवं स्व. शशि सरावगी के स्मृति में रेड क्रॉस के पेट्रन रवि सरावगी के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन करते हुए व्यक्त किया।

उनके साथ समाजसेवी पूरबी घोष, रेड क्रॉस के वाईस पेट्रन डी. के. घोष, शिवम सरावगी, एस.डी.पी. डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मुख्य अतिथि श्री काले ने रक्तदाताओं को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका उत्साह बढाया। रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के साथ लॉयन्स क्लब ऑफ जमशेदपुर नार्थ ने शिविर में अपनी सहभागिता की। कार्यक्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं का उत्साह बढाया। रक्तदान शिविर में कुल 108 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर संयोजक रवि सरावगी ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button