गर्मी की दस्तक के साथ हीं बागबेड़ा कीताडीह क्षेत्र में टैंकर से जलापूर्ति शुरू : कविता परमार
जमशेदपुर। ज़िला पार्षद डॉ कविता परमार के अनुरोध पर ज़िला प्रशासन द्वारा तारापुर प्रबंधन के टैंकर के माध्यम से 11 मार्च से जलापूर्ति शुरू कर दी गईं है। बागबेड़ा किताडीह के 8 पंचायतों के अलावा हरहरगुट्टू में भी पानी दिया जाएगा। पिछले साल की भांति इस वर्ष भी कविता परमार के निर्देशन में श्रवण मिश्रा, नागेश प्रसाद और राजू सिंह प्वाइंट चुनाव करेंगे और जरुरत वाले जगहों पर पानी की आपूर्ति कराई जाएगी जो श्रवण मिश्रा के माध्यम से होगा। टैंकर ड्राइवर राजकुमार सिंह को पिछले साल बेहतर सेवा देने के लिए बागबेड़ा के पोस्तोनगर में ज़िला पार्षद डॉ कविता परमार के साथ साथ पंचायत समिति सदस्य झरना मिश्रा, राजू सिंह, मुखिया राजकुमार गौड़, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि भवनाथ सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। पानी की आपूर्ति शुरू होने से खुश होकर पोस्तोनगर की जनता ने कविता परमार को सम्मानित कर धन्यवाद दिया।