गरीब बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रहा है रेलवे कर्मचारियो का संगठन : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। बर्मामाइंस स्थित ओपन पाठशाला के गरीब बच्चों के बीच समर कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे बच्चों ने खूब धमाल मचाया | बच्चों ने अनेक गेम खेले और ढेर सारा ईनाम जीता |यह समर कैंप रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित किया गया था | कैंप के अंत मे बच्चों को भरपूर नाश्ता और फ्रूटी प्रदान किया गया | बच्चों के चेहरे पर मुस्कराहट दिखाई दिए | कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एसोसिएशन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने बताया कि शहर मे अनेक सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल है, जहाँ अत्यंत गरीब वर्ग के बच्चे पढ़ाई करते है | उन गरीब बच्चों के लिए ही एसोसिएशन ने समर कैंप के आयोजन करने का निर्णय लिया है, ताकि गरीब वर्ग के बच्चों के बीच ख़ुशी पहुंचाई जा सके | इसी कड़ी मे आज का समर कैंप है, जो बर्मामाइंस के सरकारी आश्रय गृह के समीप चलने वाले ओपन पाठशाला मे आयोजित किया गया | मनोज मिश्रा ने बताया कि खेलकूद करने से बच्चों मे शारीरिक विकास के साथ साथ बौद्धिक क्षमता का भी विकास होता है ।
रेलवे एम्पलोयी वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा गरीबो के कल्याणनार्थ अनेक कार्य किये जा रहें है | आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ नागेंद्र प्रसाद एवं स्कूल की टीचर मामोनी जी ने भाग लिया | समर कैंप मे जिन बच्चों को विजेता घोषित किया गया उनमे हिना, रानी सकीना, मोनी, सोनी, आराध्या शामिल रहीं | कार्यक्रम मे अनेक बच्चों एवं अभिभावको ने भाग लिया |