गरीबों और युवाओं के लिए बजट में कुछ भी नहीं: शैलज सिंह
रांची।कांग्रेस के पूर्व सरायकेला जिला प्रभारी शैलाज सिंह ने बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि एक अनुभवहीन वित्त मंत्री निरमला सितारमन द्वारा प्रस्तुत किए गया बजट देश के 90 प्रतिशत मिडिल क्लास देशवासियों को निराश करने वाला है।भाजपा की जुमलेबाजी इस बजट में साफ़ झलक रही है किसानों का भय और कॉरपोरेट जगत की गुलामी इस बजट में स्प्ष्ट दिखाई दे रही है।मध्यम वर्ग आर्थिक रूप से पिछले 3 वर्षों में टूट चुका है उसके बावजूद उसे किसी प्रकार की कोई राहत नहीं दी गयी है।
भाजपा की सरकार पांच राज्यों में हो रहे चुनावों को केंद्रित कर इस बजट पेश किया है।मध्यम वर्ग की अनदेखी और किसानों के लिए लुभावने वायदे से अधिक इस बजट में कुछ भी नहीं है।युवाओं के लिए जो घोषणाएं पूर्व में की गयीं उसे धरातल पर नहीं उतारा गया फिर नये रोज़गार के वायदे भी झूठे साबित होंगे।केंद्र सरकार ने सबकुछ निजी हाथों को बेचने का निर्णय लेकर देश को गिरवी रखने का काम कर रही है।