FeaturedJamshedpurJharkhandNational
गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत
गम्हरिया : रेलवे स्टेशन के समीप उत्कल एक्सप्रेस की चपेट में आकर चार लोगों के मारे जाने की सूचना मिल रही है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि फिलहाल नहीं हो सकी है. सूचना मिलते ही टाटानगर रेल पुलिस आदित्यपुर, गम्हरिया और आरआईटी थाने की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। वही टाटानगर रेल जीआरपी की ओर से मेडिकल वैन को रवाना कर दिया गया है।
बताया जाता है की घटना गुरुवार देर शाम करीब 5:30 बजे के आसपास की है। मिली जानकारी के अनुसार उत्कल एक्सप्रेस रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी। इसी दौरान लोग रेलवे लाइन पार कर रहे थे तभी यह घटना घटी है। बताया जाता है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।