FeaturedJamshedpurJharkhand

गम्हरिया में हुआ निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

शिक्षक दिवस के अवसर पर सामाजिक संस्था अस्तित्व के मोतियाबिंद मुक्त अभियान के दूसरी कड़ी में वार्ड संख्या 7 स्थित गम्हरिया स्टेशन के पास मदर टेरेसा इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन अस्तित्व की संस्थापक और सचिव श्रीमति मीरा तिवारी की अध्यक्षता में किया गया जिसमे 120 लोगों ने अपनी आखों की जांच कराई।इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षिकाओं को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्तित्व की सुनिता मिश्रा के साथ स्कूल की प्रिंसिपल शुक्ला स्वरूप,स्कूल के ट्रस्टी पंकज स्वरूप,मुख्य अतिथि कांग्रेस और इंटक के प्रख्यात नेता श्रीमान अंबुज कुमार,रमाशंकर पांडेय, सिद्धेश्वर उपाध्याय,पूर्णिमा नेत्रालय से डॉक्टर नीरज पटेल, एस के आलमगीर,चंपा बास्के अस्तित्व की एक्टिव सदस्य शांति करुआ,संजय गोराई,दिनेश गोराई,वार्ड 7 अध्यक्ष आनंद गोराई,किशोर सिंह, स्कूल टीचर अंसुइया प्रधान,बबिता महतो,साधना स्वरूप, रूमा कामत, चित्रा सतपति,बेबी महतो,अनिल प्रमाणिक
आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button