गम्हरिया में श्याम भटली परिवार चैरिटेबल ट्रस्ट का 128वां मासिक कीर्त्तन आयोजित
जमशेदपुर। श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्वारा 128वां श्याम मासिक कीर्त्तन महोत्सव गम्हरिया में धानूका मार्ट पर धुमधाम से मनाया गया। श्री गणेश वंदना के साथ भजनों का कार्यक्रम शुरू हुआ जो प्रभू ईच्छा से देर रात तक चला। इससे पहले संध्या 8 बजे से बाबा श्याम की पूजा अर्चना शुरू हुई। सुमन-जयप्रकाश धनुका ने पूजा की और पंडित रामजी पारिक ने पूजा करायी तथा सबको रक्षा सूत्र बांधा। मासिक कीर्त्तन महोत्सव का मुख्य आकर्षण भटली वाले श्याम बाबा का भव्य दरबार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत तथा श्याम रसोई प्रसाद था। सभी श्याम भक्तों ने प्रसाद (श्याम रसोई) ग्रहण किया। इस धार्मिक मौके पर स्थानीय भजन गायक महावीर अग्रवाल, सुमित्रा बनर्जी, रूबि रविन्द्र, रोहित गुलाटी, बंटी चांगिल द्वारा बाबा श्याम के चरणों में की गयी भजनों की अमृत वर्षा ने भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाबा श्याम के भजनों की रसधार में श्रद्धालु खुब झूमे। मौके पर भजन गायकों ने शरण तुम्हारी जो मिल गयी हैं सांवरे…, श्याम धणी को आयो रे बुलावा…., लाखों पापी तार दिये सुनते हैं सरकार…, बांस की बांसुरी पर घनो इतरवा…, श्याम तेरे भरोसे मेरा परिवार…, सांवली सूरत पे मोहन दिल दिवाना हो गया…. काली कमली वाला मेरा यार हैं…., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो हैं…, मेरा सांवरिया बड़ा दिलदार निकला…, आदि भजनों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष राजेश पसारी, सुधीर अग्रवाल, ललित डांगा, नरेश अग्रवाल, संदीप बजाज, महेश सिंघानिया, बंटी तुलस्यान, विमल अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, आयुष पसारी, नीरज जालान, दिपक, कृष्णा, पंकज, रीना, नीतू, मधु समेत धानूका परिवार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।