FeaturedJamshedpur

गम्हरिया में प्रखंड इंटक कमेटी की बैठक आयोजित, प्रखंड कार्यसमिति का हुआ विस्तार

जमशेदपुर;गम्हरिया में रविवार को प्रखंड इंटक की बैठक अयोजितबकी गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष कुंदन झा ने की. इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश इंटक के उपाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि यदि आप अकेले कहीं भी अपनी बात को रखेंगे तो उस पर ज्यादा ध्यान कोई नहीं देगा. लेकिन आप यदि संगठित होकर कार्य करेंगे तो आपकी बात अवश्य मानी जायेगी. आप एक होकर मजदूरों की समस्याओं को उठायें. आपके हक-अधिकार में कोई कमी नहीं होगी. मालिक और मजदूर के बीच बहुत नोंकझोंक होती है. आप यदि एक रहते हैं, तो आपको कोई हिला भी नहीं सकता है. न्यूनतम मजदूरी भी आज कंपनी द्वारा नहीं दी जा रही है. इसके लिए आपको आवाज़ उठानी होगी और आपको ये जानकारी होनी चाहिए कि आपका अधिकार क्या है. बैठक में विशिष्ट अतिथि प्रदेश इंटक के संयुक्त महासचिव महेंद्र मिश्रा ने कहा कि आज भगवान की रचना प्रकृति के बाद यदि कुछ भी बनाया गया ह, तो उसे मजदूर ने अपने खून-पसीने से बनाया है और आज भी मजदूर जहां थे वहीं है. आज भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. मजदूरों का शोषण आज भी हो रहा है. एक समय था जब आयरन लेडी हमारी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने निजीकरण को राष्ट्रीयकृत किया था. आज सभी सरकारी संस्थान को ठेकेदारों को सरकार सौंप रही है. इसमें फायदा सिर्फ और सिर्फ बड़े बड़े उद्योगपति को मिल रहा है. बैठक में इंटक के जिलाध्यक्ष केपी तिवारी ने कहा कि मजदूरों का शोषण किसी भी परिस्थिति में होने नहीं दिया जाएगा. जहां भी मजदूरों के शोषण का मामला आयेगा, उस मामले को सुलझा लिया जाएगा. सभी मजदूरों को चाहिए कि वे अपने प्रबंधक से बात कर अपना पीएफ, ईएसआई कटवायें, ताकि आने वाले दिनों में आपकी बचत से आपको लाभ मिल सके. बैठक में प्रदेश इंटक के सचिव राणा सिंह, ज़िला उपाध्यक्ष सुशील सिंह, सुनील सिंह, महासचिव दिनेश, सचिव अष्टमी राय ने भी अपने विचार रखे. बैठक में प्रखंड कार्यसमिति का विस्तार किया गया. मंच संचालन इंटक ज़िला प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू तथा धन्यवाद ज्ञापन संजीव ठाकुर ने किया. इस मौके पर बीरेंद्र यादव, बीबी सिंह, रामधनी साह, कालीपद महतो, राजकुमार, प्रभारंजन दास, गौरव, प्रशांत कुमार, उदय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button