FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गणतंत्र दिवस समारोह में टांगराईन के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी सम्मानित

जमशेदपुर।
पोटका के टांगराईन स्कूल के प्रधानाध्यापक अरविंद तिवारी को पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
विद्यालय के गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने के कारण अरविंद तिवारी गोपाल मैदान में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके। बाद में उन्हें जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। मालूम हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय, टांगराईन सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में अवस्थित होने के बावजूद अपने नवाचारों के कारण काफी चर्चित है। रांची में 22 से 24 जनवरी को आयोजित नेशनल सेमिनार में भी विद्यालय की डॉक्यूमेंट्री प्रदर्शित की गई। अरविंद तिवारी आदिम जनजाति के बच्चों को विद्यालय से जोड़ने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। ड्रॉप आउट बच्चों खासकर लड़कियों को विद्यालय से जोड़ने के लिए उन्होंने विभिन्न प्रयास किए हैं।

Related Articles

Back to top button