FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्री गुरु रामदास जी प्रकाश उत्सव पर परसुडी गुरुद्वारा से भव्य नगर कीर्तन निकाला

जमशेदपुर. सिखों के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश उत्सव पर परसुडी गुरुद्वारा सर जामदा गुरुद्वारा गोल पहाड़ी गुरुद्वारा के संयुक्त तत्वाधान में परसुडीह गुरुद्वारा से सुबह 9बजे भवय नगर कीर्तन निकाला गया जो परसुडीह मैंनरोड होते हुए सरजामदा की सड़कों से होते हुए 11:30 बजे सरजामदा गुरुद्वारा में समाप्त हुआ इस विशेष मौके पर जुगसलाई क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सेंट्रल कमेटी के चेयरमैंन सरदार शैलेंद्र सिंह पार्षद पंकज सिंह पार्षद कुसुम पूर्ति मुखिया सुमित कराई मुखिया कालिदास टुडू मुखिया बसंती गुप्ता बीके सिंह ज्ञानी गुरु प्रताप सिंह अजेब सिंह बैरियार ज्ञानी कुलदीप सिंह जसवंत सिंह गुरचरण सिंह टीटू इंद्रजीत सिंह सुविंदर सिंह त्रिलोचन सिंह सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान रविंदर कौर चेयरपर्सन कमलजीत कौर सुखजीत कौर सतवंत कौर परमजीत कौर जसविंदर कौर जसवीर कौर आदि को साल भेंट कर सम्मानित किया गया नगर कीर्तन के आगे आगे पानी टैंकर सड़क को साफ करते हुए चल रहा था उसके पीछे बच्चिया सड़क को साफ करते हुए चल रही थी पालकी साहब के आगे फूलों की वर्षा की जा रही थी पालकी साहब के पीछे सिख स्त्री सत्संग सभा गोल पहाड़ी की प्रधान परमजीत कौर स्त्री सभा सरजामदा की प्रधान जसबीर कौर एवं स्त्री सभा परसुडी की प्रधान जसविंदर कौर जुगसलाई की सतवंत कौर जसपाल कौर रणजीत कौर सरबजीत कौर कमलजीत कौर गुरप्रीत कौर अपने अपने जतथे के साथ एवं कई अन्य क्षेत्र की महिलाएं सफेद सूट के साथ केसरी ओढ़नी लिए हुए थी और शब्द गायन करते हुए कीर्तन करते हुए चल रही थी
इस मौके पर सरदार शैलेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि यह नगर कीर्तन पहली बार इन क्षेत्रों में निकला है जिसके चलते लोगों मैं बहुत उत्साह देखने को मिला साथ ही अन्य समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा भरपूर सहयोग देने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया
सरजमता गुरुद्वारा के प्रधान रविंद्र सिंह गोल पहाड़ी के प्रधान लखविंदर सिंह परसुडी के प्रधान रणजीत सिंह माथारू बलवीर सिंह रणजीत सिंह सुविंदर सिंह हरजिंदर सिंह जिंदा सुरेंद्र सिंह लखविंदर सिंह भोपाराय सुखविंदर सिंह अमरीक सिंह हरविंदर सिंह जगप्रीत सिंह आदि कई लोग सक्रिय रहे

Related Articles

Back to top button