FeaturedJamshedpurJharkhand

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर देशभक्ति कविता पाठ सम्पन्न’


जमशेदपुर। तुलसीभवन में गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर काव्यगोष्ठी सह जयशंकर प्रसाद की जयंती का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता श्री सुभाष मुनका ने की । स्वागत भाषण डाॅ0 प्रसेनजित तिवारी ने एवं धन्यवाद ज्ञापन श्री राम नंदन प्रसाद ने किया। काव्यगोष्ठी का संचालन डाॅ0 यमुना तिवारी व्यथित ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तुलसीभवन के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी थे।
सर्व प्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित करने के बाद सरस्वती जी एवं जय शंकर प्रसाद जी चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया। सरस्वती वंदना श्रीमती नीता सागर ने प्रस्तुत किया।
जयशंकर प्रसाद जी की जीवनी पर डाॅ0 वीणा पांडेय ने विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।
इसके बाद काव्य सत्र प्रारंभ हुआ जिसमें निम्नलिखित कवियों ने देशभक्ति से पूर्ण एवं सामाजिक रचनाएँ प्रस्तुत की–

श्रीमती/श्री डॉ यमुना तिवारी व्यथित, डॉ वीणा पाण्डेय भारती, नीलिमा पाण्डेय, नीता सागर चौधरी, माधवी उपाध्याय, अशोक पाठक स्नेही, वसंत जमशेदपुरी, शीतल प्रसाद दूबे, पूनम सिंह, वीणा कुमारी नंदनी, मनीष कुमार, रीना गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, बलविंदर सिंह, निशांत सिंह, प्रदीप कुमार राम, नीलम पेड़ीवाल, दिव्येदु त्रिपाठी, शशि कांत ओझा, सुदीप्ता जेठ राउत, शेषनाथ सिंह शरद, मनीष कुमार, विद्याशंकर विद्यार्थी, शुभम कुमार, प्रदीप राम इत्यादि ।

Related Articles

Back to top button