FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गढ़वा में हथियार के साथ छः टीएसपीसी के नक्सली गिरफ्तार

गढ़वा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। रामकंडा थाना क्षेत्र के ठोंगापानी से टीएसपीसी संगठन बना कर लेवी वसूली गिरोह के छः सदस्य को वर्दी के साथ और पांच देशी हथियार एवं गोली के साथ गिरफ्तार किया है।
सभी पकड़े गय अपराधी आनंद सिंह,राहुल कुमार,संतोष चौधरी, ननकु चौधरी,जीतेंद्र चौधरी के पकड़े जाने पर एसपी दीपक पांडेय ने बड़ी सफलता मानते हुए लेवी वसूली गिरोह को पनपने से ही पहले समाप्त करना बताया है।दीपक कुमार पांडेय ( एसपी गढ़वा )

Related Articles

Back to top button