NationalPolitics

गठबंधन में समझौते होते हैं फिर फैसले… All is well बोलकर दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी को दे दी नसीहत

राजेश कुमार झा


चंडीगढ़: हरियाणा में सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी सरकार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों सियासी घटनाक्रम को देखते हुए चुनाव से पहले गठबंधन टूटने की अटकलें लगाई जा रही हैं। इस बीच डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने सफाई देते हुए कहा कि बीजेपी के साथ गठबंधन की गाड़ी सही ट्रैक पर चल रही है। दूसरी ओर दुष्यंत चौटाला ने गठबंधन की सरकार चलाने के लिए बीजेपी को नसीहत भी दे दी। इतना ही नहीं उन्होंने बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को विजनरी नेता करार दिया है।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हमारे सहयोगी न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में कहा, ‘साढ़े तीन साल का अनुभव अच्छा रहा। दोनों दलों के बीच कोर्डिनेशन अच्छा रहा। आगे यही इच्छा है कि लोकसभा और विधानसभा चुनाव मिलकर लड़े। आज के दिन पॉजिटिव चल रहे हैं, आगे भी पॉजिटिविटी बनी रही।’

‘अकाली के साथ टूटा था गठबंधन’

बीजेपी को नसीहत देते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा, ‘गठबंधन जब बनते हैं, तो बैठकर चर्चा होती है। समझौते होते हैं और उसके बाद निर्णय लिए जाते हैं।’ उन्होंने अकाली दल के साथ गठबंधन टूटने की टीस याद दिलाते हुए कहा, ‘अकाली और बीजेपी के बीच साढ़े चार दशक का साथ था लेकिन किसान आंदोलन से यह टूट गया।’

‘आंदोलनों का केंद्र है हरियाणा’

दुष्यंत चौटाला ने स्पष्ट किया कि फिलहाल वह बीजेपी के साथ हैं और किसी अन्य के साथ जाने के बारे में नहीं सोचते हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा सभी आंदोलनों का केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने पहलवानों के प्रदर्शन पर कहा, ‘एफआईआर दिल्ली में हुई और प्रदर्शन हरियाणा के अंदर। इसी तरह किसान आंदोलन केंद्र के तीन कानून के खिलाफ था लेकिन प्रदर्शन हरियाणा बॉर्डर पर हुआ।’डिप्टी सीएम ने कहा, ‘हमारी बहनें हैं, प्रदेश के किसी भी नेता ने नहीं कहा कि वह गलत हैं। पुलिस ने रिपोर्ट लिखी और अब जांच के तहत जो दोषी होगा उस पर कार्रवाई होगी।’

Related Articles

Back to top button