गठबंधन प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने जनसंपर्क में अपने पक्ष में वोट करने की अपील की
दिनांक 08/11/2024 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र के गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु का लोगों से मिलकर समर्थन और आशीर्वाद लेने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव गांव में जाकर लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। शुक्रवार को गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु ने नोवामुण्डी प्रखंड अंतर्गत किरीबुरू पश्चिमी के किरीबुरू चर्च हाटिंग, मेघाताबुरू उत्तरी व दक्षिणी के मेघाताबुरू यूनियन अॉफिस,किरीबुरू पूर्वी टाटिबा बिरहोर बस्ती,गुवा पूर्वी के बिचाईकिरी,हिरजी हाटिंग,लालजी हाटिंग, गुवा पश्चिमी में नुईया नाका गेट,कैलाश नगर गुआ,न्यू कॉलोनी मंडप,बड़ाजामदा पंचायत के बड़ाजामदा फूटबॉल मैदान व भट्टीसाई जेएमएम कार्यालय के पास आदि गांवों में जाकर लोगों का समर्थन हासिल किया। *हाथ* छाप पर बटन नंबर *2* दबाकर मतदान करने का आग्रह किया। इस दौरान महिलाओं ने विशेष रूप से स्वागत कर बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया और समर्थन जताया।
हर माता-बहनों की एक ही जुबान, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के आभारी हैं हम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे से कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का परिणाम है कि लोग राज्य में दोबारा गठबंधन की सरकार देखना चाहते हैं। खासकर इसमें महिलाएं व बहनें काफी उत्साहित है। गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में मतदान को लेकर महिलाएं गोलबंद हो रही है। क्योंकि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना से आच्छादित झारखंड राज्य की 18 से 59 वर्ष की लाखों महिलाओं व बहनों को हर माह ₹1000 उनके खाते में भेजी जा रही है। साथ ही दिसंबर माह से इस योजना के अंतर्गत राज्य सरकार महिलाओं को हर महीने 2500 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा भी कर दिया गया है। महिलाओं का कहना है कि इस योजना से महिलाओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और महिलाएं अपनी स्थिति सुदृढ़ बनाने में समर्थ हो सकेंगी। झारखंड सरकार के द्वारा शुरू की जाने वाली मुख्यमंत्री सम्मान योजना राज्य सरकार की पहली ऐसी योजना है, जिसके माध्यम से महिलाओं को 2500 रूपए प्रतिमाह का आर्थिक लाभ दिया जाएगा। इस योजना के माध्यम से महिलाएं इतनी समर्थ बन पाएंगी कि उन्हें दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किसी पर निर्भर रहना नहीं पड़ेगा। इससे महिलाओं को समाज में सम्मान मिल सकेगा और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। यह योजना महिलाओं के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगा। हर माता बहनों की जुबान पर एक ही आवाज है कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के हम आभारी हैं। यही कारण कि हम महिलाएं व बहनें काफी उत्साहित है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे से कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों का परिणाम है कि हम सभी महिलाएं व बहनें राज्य में दोबारा झामुमो कांग्रेस की गठबंधन दल के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार दुबारा देखना चाहते हैं। इसलिए सभी वर्गों का समर्थन मिल रहा है। पश्चिमी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष लक्षमी सुरीन नें हेमंत सरकार के द्वारा चलाए जा रही जनकलयाणकारी योजना के सबंध में जानकारी देते हुए गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु के पक्ष में 13 तारीक को होने वाले मतदान के दीन गठबंधन दल के साझा कांग्रेस प्रत्याशी सोनाराम सिंकु को 2 नबंर हाथ छाप पर बटन दबा कर भारी से भारी मतों से जित दर्ज कराकर रांची भेजें, और हेमंत सोरेन को मजबूती प्रदान करें।का मुखिया प्रफुलित गिलोरिया टोपो, सुमन मुण्डी, पार्वती किडो, मजदुर यूनियन अध्यक्ष सुरज मुखी, बिपिन सिंकु आदि मौजूद थे.