गंडा समाज के प्रधान कार्यालय में सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 जयंती मनाई गई
जमशेदपुर । अखिल भारतीय गंडा समाज युवा समिति के पूर्व अध्यक्ष अरुण बारीक एवं गंडा समाज के उपाध्यक्ष आशीष महानंद के नेतृत्व में न्यू बाराद्वारी कुम्हारपाड़ा सिथर गंडा समाज के प्रधान कार्यालय में सविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 132 जयंती मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्कर्स यूनियन के महामंत्री विजय यादव जी विशिष्ट अतिथि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू,अखिल भारतीय गंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष विनोद छत्तर , सुनील प्रसाद अतिथियों द्वारा बच्चों को पाठ्य सामग्री दिया गया और महिलाओं को स्मृति भेट कर सम्मानित किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य भूमिका अखिल भारतीय गंडा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण महानंद, युवा समिति के पूर्व उपाध्यक्ष विकास महानंद, दीपक भोई, विजय दीप , हितल कांत,, जगदीश सोना , सोमबारू दीप गोविंदा महानंद, बबलू बाग दिलीप महानंद सभी ने अपना भरपूर सहयोग दिया