गंगा-यमुना का जल स्तर बढ़ने से कछारी इलाकों में रहने वालों में बढ़ी बेचैनी,बाढ़ के ख़तरों को देखते हुए डीएम ने किया निरीक्षण।
प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल स्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में हलचल बढ़ गई है। खासतौर पर संगम तथा इसके आसपास के गंगा व यमुना के घाटों से जहां तीर्थ पुरोहित ने अपने सामान समेटना शुरू कर दिया तो वहीं तटीय क्षेत्र के रहने वाले स्थानीय लोग भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की तैयारी में जुटे।
जिलाधिकारी ने बाढ़ वाले इलाकों को निरिक्षण किया जहां पर बाढ़ वाले क्षेत्रों पर बाढ़ से बचाव करने वाली टीमों को तैयारी तेज़ चल रही,बाढ़ के आने पर बचाव की सभी टीमें तटीय इलाकों पर लगा दी जाएंगी,इस समय गंगा और यमुना के बढ़े जल स्तर पर प्रशासनिक टीमें नजर बनाए रखी है जिसको लेकर डीएम ने निरिक्षण भी किया।
गंगा-यमुना के बाढ़ का पानी आने का खतरा सता रहा है। पिछले साल भी अल्लापुर, राजापुर, सलोरी, दारागंज, शिवकुटी,छोटा बघाड़ा,बड़ा बघाड़ा,रसूलाबाद,करेली इलाके में बाढ़ का पानी भर गया था।