FeaturedJamshedpurJharkhandNational

गंगा दशहरा पर पतंजलि योग परिवार ने पाँच कुंडीय यज्ञ हवन का किया आयोजन


जमशेदपुर। गंगा दशहरा के पावन अवसर पर पतंजलि योग परिवार पूर्वी सिंहभूम द्वारा पांच कुंडीय यज्ञ – हवन साकची स्थित गांधी घाट योग स्थल पर किया गया। इस अवसर पर ओम प्रकाश शरण, रीना विशई, विवेक मंडल, आरती सिन्हा और रवि नंदन समेत पांच यज्ञमान परिवार ने सालों भर विशेष अवसरों पर यज्ञ – हवन करने का संकल्प लिया। सभी यज्ञमानों को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के सुप्रसिद्ध आयुर्वेद चिकित्सक डॉ मनीष डूडिया ने पतंजलि हवन किट प्रदान कर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा ने बताया कि 2 जून से 21 जून तक संचालित पतंजलि सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर के तहत एक दिवसीय यज्ञ हवन का विशेष प्रशिक्षण गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर किया गया। शिविर में सरल और सहज ढंग से दैनिक अग्निहोत्र करने का प्रशिक्षण दिया गया। सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का समापन 21 जून, अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के साथ होगी। शिविर में 25 नए प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण के तहत प्रतिदिन योग, आयुर्वेद, अध्यात्म, भारतीय संस्कृति और प्राकृतिक चिकित्सा से संबंधित प्रातः 5:00 बजे से 8:00 तक 3 घंटे का ऑफलाइन व्यावहारिक प्रशिक्षण और संध्या 5:00 से 7:00 तक 2 घंटे का ऑनलाइन सैद्धांतिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कुल प्रशिक्षण 100 घंटे का है। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पतंजलि युवा भारत प्रभारी रवि नंदन, सोशल मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी कृष्ण कुमार और महिला वरिष्ठ योग शिक्षिका आरती सिन्हा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button