खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम : विधायक
बोदरा स्टार को हराकर घायल शेर बनी चैंपियन बाले सागेन बाईबूटा बड़ा झींकपानी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन
चाईबासा : टोंटो प्रखंड के बड़ा झींकपानी फुटबॉल मैदान में बाले सागेन बाईबूटा बड़ा झींकपानी की ओर से आयोजित तीन दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल सह समापन मंगलवार को हुआ। फाइनल सह समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री दीपक बिरुवा उपस्थित हुए। प्रतियोगिता का फाइनल मैच बोदरा स्टार रोलाडीह बनाम घायल शेर के बीच खेला गया. इसमें घायल शेर की टीम ने बोदरा स्टार रोलाडीह को हराकर चैंपियन बनी. विधायक जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद गेंद को किक मार कर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। मौके पर विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसे देखते हुए झारखंड सरकार पंचायत व प्रखंड स्तर पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को आगे बढ़ने का मौका प्रदान कर रही है। खिलाड़ी अपनी मेहनत और लगन के साथ खेलें, सफलता जरूर मिलेगी। विधायक जी ने प्रतियोगिता के विजेता एवं उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि खेल को हमेशा खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा ने खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए ग्रामीण खेल प्रतियोगिता एक सार्थक कदम है। टूर्नामेंट में हार जीत का परवाह न कर खिलाड़ी अपने खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी खेल प्रतियोगिता के माध्यम से ही खिलाड़ी राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा के माध्यम से पहुंचते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग है। कोई भी खेल हो खेल को खेल की भावना से नशा से दूर होकर खेलें। ऐसे प्रतियोगिता से गांव के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। इस तरह के आयोजनों के माध्यम से ही हमारे गांव के प्रतिभा को निखारा जा सकता है। मौके पर पूर्व प्रमुख मंगल तुबिद, मंगल हासदा, मुचिया हासदा, तुराम बिरुली, राजीव हासदा, संजय दास समेत अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रताप हासदा, सचिव अशोक हासदा, ग्रामीण मुंडा दीनबंधु हासदा, मनोज खंडाइत, प्रकाश दास, कानूराम हेस्सा, रासीका हेस्सा, राजू हेस्सा, बमियां हासदा, पूर्ण चंद्र हेस्सा, विपिन हेस्सा, अशोक लगुरी, सूरज हासदा, विनीत हासदा, सामु हासदा समेत अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा.