खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति, सदर अनुमंडल चाईबासा के द्वारा आगामी 25 फरवरी को गीतिलपी मौजा के मानकी खानदान के इसी जमीन पर आक्रोश सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया
चाईबासा। खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति, सदर अनुमंडल चाईबासा के अध्यक्ष बलभद्र सवैया की अध्यक्षता में शुक्रवार को वन पाल प्रशिक्षण केंद्र के पश्चिम दिशा में स्थित गितिलपी मानकी खानदान के जमीन पर आवश्यक बैठक की गई। बैठक में खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति, सदर अनुमंडल चाईबासा के द्वारा आगामी 25 फरवरी को गीतिलपी मौजा के मानकी खानदान के इसी जमीन पर आक्रोश सभा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। गितिलपी के जिस रैयती जमीन को खूंटकट्टी जमीन के रूप में प्रचारित किया गया है। आक्रोश सभा को सफल बनाने के लिए खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के अध्यक्ष टाटा स्टील से सेवानिवृत बलभद्र सवैया ने 17 फरवरी को सिंह पोखरिया और गीतिलपी गांव के संयुक्त तत्वावधान में 8 बजे सुबह सिंह पोखरिया गांव में बैठक का आयोजन किया है। उसी तरह से 18 फरवरी को पुटिदा, करलाजुड़ी गांव के संयुक्त तत्वावधान में 8 बजे सुबह पुटिदा गांव में बैठक रखा गया है।19 फरवरी को कातीगुटु और डोबरोसाई के संयुक्त तत्वाधान में फुटबॉल मैदान के पास 8 बजे सुबह बैठक रखा गया है।और 20 फरवरी को तोलगोयसाई, तुईबीर , डोंकासाईगांव के संयुक्त तत्वावधान में 8 बजे सुबह तोलगोयसाई गांव में बैठक रखा गया है। और 21 फरवरी को डीलियामार्चा, टोटो गांव के संयुक्त तत्वावधान में 8 बजे डीलियामर्चा गांव में तैयारी बैठक रखा गया है। बैठक के बीच में जैसे ही पूर्व बैंक कर्मी अमृत मांझी के द्वारा यह सूचना प्राप्त हुआ कि सदर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को झारखंड सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया तो मौके पर उपस्थित खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के सभी पदाधिकारी और सदस्यों ने खुशी जाहिर किया और उनका स्वागत करते हुए कहा कि चलो हो समाज से एक झारखंड आंदोलनकारी को मंत्री बनाया गया है।
खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति की आयोजित बैठक में कातीगुटू गांव के मुंडा सिद्धू पुरती, डोबरोसाई गांव के मुंडा रोबिन पड़ेया, पुटिदा गांव के मुंडा मानसिंह पुरती झारखंड पुनरूत्थान अभियान के मुख्य संयोजक सन्नी सिंकु,अभियान के जिला संयोजक अमृत मांझी, अभियान के संस्थापक सदस्य जगदीश चंद्र सिंकू, अभियान के संस्थापक सदस्य नारायण सिंह पूर्ति, खूंटकट्टी रैयत रक्षा समिति के सेवानिवृत शिक्षक रामेश्वर सवैया, ओएनजीसी के सेवानिवृत अधिकारी करलाजुड़ी निवासी मुनेश्वर पूर्ति, सोनाराम पूर्ति,डेबरा पूर्ति,चिंता कालुंडिया,केदारनाथ कालुंडिया, मोरन सिंह पूर्ति, तुराम पूर्ति,