खुदीराम बोस के साहस, त्याग व बलिदान की गाथा युगों-युगों तक प्रेरित करती रहेगी : काले
‘नमन परिवार’ का कार्य सराहनीय : अंशुमान चौधरी
खुदीराम बोस के बलिदान ने स्वतंत्रता संग्राम में युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाई : अमिताभ चटर्जी
खुदीराम बोस देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है : डीके घोष
अमर बलिदानी खुदीराम बोस को ‘नमन’ ने दी श्रद्धांजलि
सिमरन कौर
जमशेदपुर। महान स्वतंत्रता सेनानी, अपने साहस एवं शौर्य से क्रांति की चिंगारी को गति देने वाले खुदीराम बोस के बलिदान दिवस पर हर साल की भांति ‘नमन परिवार’ द्वारा संस्थापक अमरप्रीत सिंह काले के नेतृत्व में कई गण्यमान्यों, महिलाओं एवं युवाओं की उपस्थिति में उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने कहा जब एक युवा अपने भविष्य को लेकर परेशान रहता है उस उम्र में मां भारती की परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए हंसते-हंसते अल्पायु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले महान क्रांतिकारी अमर शहीद खुदीराम बोस के साहस, त्याग एवं बलिदान की गौरव गाथा युगों-युगों तक हर भारतवासी को प्रेरित करती रहेगी।
इस दौरान अमिताभ चटर्जी ने कहा सर्वप्रथम मैं वीर अमर बलिदानी खुदीराम बोस को नमन करना चाहूंगा साथ ही साथ नमन परिवार का भी आभार प्रकट करना चाहूंगा क्योंकि आज अगर हमारे शहर जमशेदपुर में कहीं देश के वीर अमर बलिदानियों को निरंतर और निस्वार्थ भाव से याद किया जाता है, उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया जाता है तो वह नमन के कार्यक्रम है। नमन के द्वारा निरंतर किया जा रहा कार्यक्रम हमारे देश के वीर अमर बलिदानियों के इतिहास को सदैव जीवित रखने का काम करेगा।
इस दौरान शहर के वरिष्ठ अधिवक्ता अंशुमान चौधरी ने अपने वक्तव्य में कहा आज का दिन बेहद ही पावन और पुनीत दिन है क्योंकि आज हम एक ऐसी शख्सियत को एक ऐसे महान अमर बलिदानी को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं। जिन्होंने मां भारती की रक्षा के लिए अल्पआयु में ही फांसी के फंदे को स्वीकार कर लिया। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है की नमन द्वारा बीते कई वर्षों से किए जा रहे हैं ऐसे कार्यक्रम शहर की युवाओं में देशभक्ति की अलख जगाने का काम करेगा।
इस दौरान डीके घोष ने कहा आज हम एक ऐसी शख्सियत को अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं जो देश की 60% आबादी हमारे देश के युवाओं के प्रेरणा स्रोत है। खुदीराम बोस की शख्सियत, बुद्धिमत्ता और मां भारती के प्रति निस्वार्थ समर्पण भाव को हम सभी को आत्मसाद करने की जरूरत है।
इस मौके पर जयप्रकाश राय, रामकेवल मिश्रा, परमजीत सिंह काले, बलबिंदर सिंह, रितिका श्रीवास्तव सहित अन्य ने अपने अपने विचार रखे कार्यक्रम का संचालन धनुर्धर त्रिपाठी धन्यवाद ज्ञापन स्वाति मित्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मौके पर साकची गुरुद्वारा प्रधान निशान सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, प्रितपाल सिंह, त्रिलोचन सिंह, जे. शांता, जेडी रमन, महेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, संदीप कुमार सिंह, एस एन दुबे, बलदेव सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, सतिंदर सिंह रोमी, शशीबीर राणा, किरण सिंह, लख्खी कौर, सीता देवी, बंदना नामता, पुतुल सिंह, मिनी सिंह, डींपल देवी, सिमी कश्यप, रेखा देवी, डी मनी, पिंकी विश्वास, सीमा गोस्वामी, ममता पुष्टि, ममता साहा, सावित्री देवी, राधीका देवी, अमरजीत कौर, कमलजीत कौर एवं अन्य मौजूद रहे।