खुँटपानी प्रखंड के नाजिर ने PDS डीलरों से रूपए मांगते हुए वीडियो वायरल, बर्खास्तगी की मांग
चाईबासा। सामाजिक कार्यकर्ता नारायण कांडेयांग नें खुँटपानी प्रखंड के नाजिर संतोष रजक के विरुद्ध उपयुक्त पश्चिमी सिंहभूम से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। नाजिर ने डीलरों से स्टॉक/वितरण पंजी में हस्ताक्षर के नाम पर एक एक-एक हजार रुपये की मांग करते हुए वीडियो वायरल हो रही है। वहीं नाजिर ने किसी मैडम का आदेश बता कर रूपये का वसुली कर रहे थे साथ ही सदर सीओ का संदर्भ दे कर ये कहते हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दुसरे जगह इससे अधिक पैसे लेने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं। वहाँ और अधिक पैसे लग रहे हैं। यह वीडियो टवीटर पर उपायुक्त एवं अन्य को टैग करते हुए वायरल किया है फिर भी अब तक किसी प्रकार की कारवाई नहीं हुई है इसिलिए उपायुक्त को लिखित पत्र देकर जांचोपरांत न्याय संगत कानूनी करवाई करने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता नारायण नें कहा की आज हमारे खुँटपानी प्रखंड में ऐसे ही भ्रस्ट पदाधिकारियों के कारण राशन लाभुकों को उनके हक़ का राशन नहीं मिल पा रहा है साथ ही राशन में भी भारी कटौती देखने को मिल रहा है। टवीटर के माध्यम से शिकायत करने पर भी कोई खास करवाई नजर नहीं आ रही है। इस वीडियो के माध्यम से यह स्पष्ट होता है कि डीलरों एवं अधिकारियों के इन्हीं मिलीभगत के कारण ही आज प्रखंड में शिक्षित भ्रष्टाचार चरम पर है जिसका भारी कीमत आम वंचित गरीबों को झेलना पड़ रहा है। मौके पर, बसंत महतो, बसिल हेमब्रोम उपस्थित रहे ||