FeaturedJamshedpur

खीरी बाजार मे ताला तोड़कर दो गोमतियों मे चोरी , जांच मे जुटी पुलिस

नेहा तिवारी
प्रयागराज- तहसील क्षेत्र कोराव के खीरी बाजार मे बीती रात अज्ञात चोरो ने गोमतियों का ताला तोडकर चोरी करने मे कामयाब हो गयें और किसी को भनक तक नही लगी । खीरी बाजार मे खीरी थाना से महज कुछ ही दूरी पर खीरी चौराहे स्थित पान की दो गोमतियां चोरो का निशाना बन गयी। जबकि चौराहे पर पुलिस का पहरा भी रहा करता है। जानकारी के अनुसार खीरी बाजार निवासी शि़व चंन्द्र मिश्र उर्फ कुंवर और दारा केशरवानी दोनो लोग पान की गोमती चौराहे पर लगाए हुए है। बीती रात को उक्त गोमती मे अज्ञात मनबढ़ और मनचले युवको ने सूनसान का मौका पाकर ताला तोड़कर गोमती मे घुस गये । बताया जा रहा है कि पैंतालीस सजार नगद और कुछ सिक्के तथा पाउच वाले गुटके आदि उठा ले गयें । पीडित दुकानदारों घटना की जानकारी इलाकाई पुलिस को देकर जांच व कार्यवाही की मांग की है। मामले मे थानाध्यक्ष खीरी राजेश कुमार मौर्य सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच स्थलीय जांच कर बताया कि कुछ मनबढ़ युवको को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है और जल्द ही अभियुक्त पुलिस के हिरासत मे होगे।

Related Articles

Back to top button