खीरी थाने मे हो रही लापरवाही ,नही सुनी जा रही है फरियादी की फरियाद
प्रार्थी कयी दिनो से काट रहा थाने का चक्कर ,जिले मे जाने के लिए हुआ बेबस
नेहा तिवारी
प्रयागराज। कोराव तहसील के अंदर खीरी थाने मे फिर से एक बडी लापरवाही देखने को मिली है। आपको बता दे कि सलैया कला लालतारा खीरी थाने का निवासी है । अजय के घर मे चोरो ने 3 दिसंबर की रात्रि मे घर के पीछे से दीवाल को तोडकर घर मे रखे 80,000 रु0 नगद और कृष्ण भगवान कि मूर्ति उठा ले गये। सुबह घर वालो ने देखा कि दीवाल टूटी है और सारे समान बिखरे है और सारे रु0 ,मूर्ति गायाब है। घर वालो ने देखा तो करीब 300 मी . की दूरी मे सूटकेस तथा बक्सा झाडी मे फेका और सारे समान बिखरे मिले। प्रार्थी ने 4 दिसंबर को खीरी थाने मे अर्जी दी जिसे बोला गया की आप जाइए इसकी छानबीन कर उचित कार्यवाही की जाएगी परंतु कोई कार्यवाही नही हुई। फिर ऐसे ही वो लगभग हफ्तो से थाने के चक्कर काट रहा परंतु आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी । प्रार्थी निराश होकर अब जिले मे जाने के लिए बेबस हो गया है।