FeaturedJamshedpurJharkhand
खासमहल में राजद का बैठक सम्पन्न
जमशेदपुर;राजद के सदस्यता ग्रहण अभियान के शुरू हेतु महत्वपूर्ण बैठक खासमहाल स्थित राष्ट्रीय जनता दल जिला कार्यालय में सलीम जावेद जी के नेतृत्व में रखा गया था। पार्टी को मजबूती के लिए हरेक बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा आने वाले पंचायत चुनाव में भी पार्टी अपने सिंबल पर प्रत्याशी उतारने तथा आने वाले विधानसभा” चुनाव में पूर्वी सिंहभूम जिले में कम से कम 2 सीटों पर अपनी प्रत्याशी उतारने की भी चर्चा की गई, इस मौके पर सुभाष यादव, तनवीर भाई, सलीम जावेद, कन्हैया यादव, कृष्णा कुमार यादव, डॉ संजय पाठक, लल्लन यादव, विनोद यादव, जितेंद्र कुमार तिवारी, निर्मल सिंह संधू, जितेंद्र कुमार, बलराम प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद चौरसिया, दामोदर कामत एवं और भी तमाम हमारे राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता शामिल हुए।