खड़े हाइवा को दूसरे तेज रफ्तार लोडेड बालू हाइवा ने पीछे से मारी जोरदार टक्कर, ड्राइवर की हुई मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे जाम
जमशेदपुर । गालूडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत उलदा हवेली ढाबा के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया । हाईवे पर खड़े हाइवा संख्या जे एच02बीएम1408 में पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बालू लदे हाइवा संख्या जेएच16बी6253 जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण टक्कर में दोनों हाइवा आपस में फंस गए. दुर्घटना में मुसाबनी थाना क्षेत्र के गोहला गांव के देवली टोला निवासी बसंत पाल (29) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार बसंत पाल गालूडीह में किराए के मकान में रहकर उलदा स्थित तारापुर कंपनी में चालक का काम करता था. रविवार देर रात स्लग लेकर जमशेदपुर की ओर जा रहा था. इस दौरान हवेली ढाबा के पास हाइवा खराब हो गयी. फिर
पीछे से आ रही एक हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. मृतक की बहन अंजली भकत ने बताया कि बसंत पाल चार भाइयों में मंझला भाई था. पत्नी सुष्मिता पाल की कुछ साल पहले मौत हो गयी थी. परिवार में दो लड़का और एक लड़की है ।
मुआवजा को लेकर परिजनों ने किया हाइवे जाम –
सड़क दुर्घटना मामले में मुआवजा की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने हाइवे जाम कर दिया. जाम लगने से कुछ देर तक आवागमन बाधित रहा. सूचना मिलने पर गालूडीह पुलिस ने गुस्साए लोगों को समझा – बूझकर व आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया ।