FeaturedJamshedpurJharkhand

खड़ंगाझार में 15 फीट बाहुबली बजरंगबलीहोंगे जुलूस में आकर्षण का केंद्र

ध्वज पूजन के साथ शुरू हुआ श्रीश्री हनुमान मंदिर* *अखाडा समिति का रामनवमी* *महोत्सव*

जमशेदपुर । 1972 से स्थापित टेल्को खड़ंगाझार हनुमान मंदिर अखाड़ा समिति इस बार अपने 53 वे वर्षगाठ पे सप्तमी के दिन सुबह महिला श्रद्धालु के साथ कलश यात्रा कि शुरुआत होंगी अखाड़ा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि यहाँ एक मात्र अखाड़ा है जिसमें महिला श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती है जुलुस में शामिल होती है सप्तमी की संध्या खड़ंगाझार चौक में अखाड़े की तरफ से बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है अष्टमी के दिन मुंबई के प्रसिद्ध आशीष पांडे एवं नीलकंठ मोदी के द्वारा भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। नवमी के दिन दिल्ली एवं हरियाणा से आए विशेष झांकी जिसमें आकर्षण का केंद्र 15 फीट बाहुबली हनुमान जी होंगे साथ एकदम से बढकर एकदम तलवार बाजी का कर्तव्य दिखाया जायेगा। दशमी के दिन दोपहर 12 जुलुस मनगो के लिए प्रस्थान करेगा अखाड़ा की तरफ से चारों दिन निशुल्क भोग का वितरण किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button