FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
खटिक समाज ने किया धर्मेंद्र सोनकर का अभिनंदन

जमशेदपुर। रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के नव नियुक्त कार्यकरणी जिला अध्यछ (नगर) श्री धर्मेंद्र सोनकर को गरम जोश के साथ खटिक समाज के युवा प्रकोष्ट के सदस्यो ने पुष्प गुच्छ, पगड़ी , शौ़ल पहनकर, ढोल नगाड़े, अतिशबाज़ी के एवम गगन चुम्भि नारों “ओ. बी. सी जिंदाबाद” के साथ सम्मान दिया ! उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया।
				
