क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत के सौजन्य से गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा देंगे सारेगामापा के चंदन सिंह
जमशेदपुर. प्रतिभा का विकास दक्ष गुरुओं के क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत तथा सारेगामा संस्थान के सहयोग से प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण तथा रोजगार उपलब्ध करवाने की नई मुहिम शुरू की गई। इस संबंध में भालुबासा शीतला मंदिर रोड स्थित चंदा सिंह के आवासीय परिसर में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। अध्यक्षता शिक्षिका चंदा सिंह ने की। उन्होंने कहा की प्रतिभा ईश्वर देते हैं पर उन को निखारने का काम उन्होंने गुरुओं को दिया है। शिक्षिका चंदा सिंह और श्वेता सिंह द्वारा इस मुहिम की शुरुआत की गई। इस कार्यशाला में हर तबके के बच्चे थे, जिन्होंने अपनी प्रतिभाओं को दर्शाया और इन बच्चों ने साबित कर दिया की कलात्मकता और रचनात्मकता किसी का मोहताज नहीं।
प्रसिद्ध लोकप्रिय गायक तथा सारेगामा संस्थान के प्रमुख चंदन सिंह द्वारा इन बच्चों को मुफ्त शिक्षा तथा व्यवसायिक प्रशिक्षण देने का ऐलान किया गया। उनका मानना है कि जिन बच्चों के माता पिता सक्षम है वह कहीं से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं परंतु जिन्हें वह सुविधाएं नहीं है उन बच्चों की प्रतिभा समय के साथ खत्म हो जाती है। आजकल समर कैंप का प्रचलन है, जहां मौज मस्ती के अलावा बच्चों को कुछ सिखाते हैं वह भी उच्च शुल्क के साथ। संस्थान द्वारा बच्चों का उनकी योग्यता के अनुसार निशुल्क प्रशिक्षण देने की बात कहीं गई है। जो बच्चे वहां जाकर सीखना चाहते हैं जिन में छुपी हुई प्रतिभा है और किसी कारण से वह आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं वह वहां जाकर ट्रेंड शिक्षकों से प्रशिक्षण ले सकते हैं।
क्षत्रिय क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत मिशन अन्नपूर्णा तथा सभी की शिक्षा सभी का विकास मुहिम चला रही है जिसके अंतर्गत स्कूल के ड्रॉपआउटस, फीस संबंधी समस्याएं , स्वास्थ्य संबंधी मदद, बच्चों को मानसिक तौर पर मजबूत बनाना, उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का हौसला देना आदि है। इस मुहिम में संगठन के सभी सदस्य बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं।
कार्यक्रम में क्षत्रिय समाज संपूर्ण भारत कोल्हान महामंत्री लक्ष्मी सिंह, नेचुरोपैथी एक्सपर्ट राजलक्ष्मी सिंह, पूनम सिंह, सुषमा सिंह, मिंटू पंकज सिंह तथा अन्य उपस्थित थे।