FeaturedJamshedpurJharkhandNational

क्षत्रिय संघ ने की करणी सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह हत्याकांड की निंदा

जमशेदपुर। झारखंड क्षत्रीय संघ कि एक आपात बैठक क्षत्रीय भवन, कदमा में केंद्रीय अध्यक्ष शम्भुनाथ सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिह गोगामेड़ी कि जयपुर मे अज्ञात हमलावरों के द्वारा उनके घर मे ही निर्ममता हत्या की घोर निंदा की गई । देश के एक प्रभावशाली हिन्दुवादी नेता पर ऐसे कायराना हमला का झारखंड क्षत्रीय संघ की ओर से पुरजोर बिरोध करने की चर्चा हुई।
वक्ताओं ने हत्यारो को तुरंत पकडने और उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की केंद्र सरकार से मांग की है ।
इस हत्याकांड के बिरोध स्वरूप कल दोपहर 4 बजे महाराणा प्रताप चौक पर हजारों की संख्या में सभी समाज के लोग को एकत्रित होकर मशाल जुलूस के रूप मे साकची गोलचक्कर तक जाने की अपील की गई है । वहाँ सभा के रूप मे सभी अपने विचार रखेंगे एवं आगे के कार्यक्रम की योजना बनाएंगे।
आज की बैठक में झारखंड क्षत्रीय संघ के केंद्रीय अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह, पूर्व डीआजी राजीव रंजन सिंह, शिवशंकर सिंह, राजन सिंह, संजय सिंह लड्डू, वा पी सिंह, नन्द कुमार सिंह, डॉ कविता परमार, अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा के समरेश सिंह एवं रवि शंकरसिंह, . रन विजय सिंह, मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह, लाल चंद सिंह, प्रशांत सिंह, अरबिंद सिंह, अनूप सिंह, चंदन सिंह, मुकेश सिंह, आर के सिंह, आदि मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button