चाईबासा । संत. जेवियर चर्च , चाईबासा के सामने मुख्य सड़क पर गाड़ियों के आवागमन से काफी धूल – गर्दा उड़ता था , जिससे चर्च में आने – जाने वाले श्रद्धालुओं भक्तों को काफी परेशानी होती थी । संत. जेवियर चर्च , चाईबासा के पारिश प्रिस्ट फादर निकोलस केरकेट्टा , काथलिक सभा के अध्यक्ष आशीष बिरुआ द्वारा समस्या से अवगत कराए जाने के उपरांत मामलें पर त्वरित संज्ञान लेते हुए प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय ने नगर परिषद , चाईबासा के कार्यपालक पदाधिकारी सतेन्द्र महतो से मुलाकात कर तत्काल टैंकर से संत.जेवियर चर्च मार्ग पर पानी छिड़काव करवाने का मांग किया । जिसके बाद नगर परिषद , चाईबासा के टैंकर द्वारा पानी का छिड़काव किया गया । ज्ञात हो कि शनिवार रात दस बजे चर्च में लगभग पन्द्रसौ श्रद्धलुओं की आने की संभावना है । वहीं समस्या से निजात मिलने पर जेवियर चर्च , चाईबासा के पारिश प्रिस्ट , काथलिक सभा के अध्यक्ष ने त्रिशानु राय तथा नगर परिषद , चाईबासा के प्रति आभार जताया है ।
Related Articles
मारवाड़ी धर्मशाला, टेल्को ग्वाला बस्ती, गायत्री नगर में पांच दिवसीय पतंजलि नि:शुल्क बाल संस्कार शिविर का उद्घाटन
December 25, 2024
अटल जी युग पुरुष थे, उनके विचारों को नमन – काले
December 25, 2024
मालवीय-अटल जयंती पर तीन साहित्यकार सम्मानित
December 25, 2024
कलश यात्रा में हर-हर महादेव के लगे जयकारे, झाकी ने सबका मन मोहा
December 25, 2024