फैक्टरी इंस्पेक्टर पहुंचे टाटा मोटर्स, कंपनी में सुरक्षा-संरक्षा पर हो रही जांच
तीन दिन में पूरी हो जाएगी जांच, पता चलेगा कैसे हुई थी मुकुल डुंंगडुंग की मौत
जमशेदपुर;टाटा मोटर्स प्लांट के लाइन वन के कन्वेयर में मंगलवार को कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग के शव मिलने की जांच करने फैक्ट्री इंस्पेक्टर बुधवार की सुबह टाटा मोटर्स पहुंच गए हैं. टाटा मोटर्स में कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा को लेकर जांच पड़ताल चल रही है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर इस बात का पता लगाने की कोशिश में हैं कि सुरक्षा और संरक्षा में कहां कमी थी कि इतना बड़ा हादसा हो गया और एक कर्मचारी की जान चली गई.फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने टाटा मोटर्स के अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली है. साथ ही जहां मुकुल डुंगडुंग का शव मिला था. वहां काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की जा रही है. फैक्ट्री इंस्पेक्टर घटना होने के बाद मंगलवार को भी टाटा मोटर्स पहुंचे थे और मामले की जांच शुरू की थी. माना जा रहा है कि तीन-चार दिन में जांच पूरी हो जाएगी और इसके बाद पता चलेगा की कर्मचारी मुकुल डुंगडुंग की मौत कैसे हुई.मुकुल डुंगडुंग सोमवार को 2:00 बजे ड्यूटी पर पहुंचा था. इसके बाद उसके साथ क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं चला. जबकि उसी मशीन पर ए शिफ्ट ड्यूटी मंगलवार को शुरू हुई थी. अगर मुकुल डुंगडुंग के साथ सोमवार को ही रात 10:00 बजे तक कोई हादसा हो गया था. तो अगले दिन ए शिफ्ट ड्यूटी वालों को इसका पता चल जाना चाहिए था. लेकिन इसी मुद्दे पर जांच हो रही है कि घटना का पता मंगलवार को बी शिफ्ट ड्यूटी के दौरान चला. ए शिफ्ट ड्यूटी करने वालों को इसका पता क्यों नहीं चला.इस घटना के बाद टाटा मोटर्स प्रबंधन भी सवालों के घेरे में हैं. टाटा मोटर्स के अंदर कर्मचारियों की सुरक्षा और संरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद टाटा मोटर्स के कर्मचारियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि कहीं न कहीं संरक्षा में कोई कमी है. तभी ऐसा हादसा हुआ. इसे टाटा मोटर्स प्रबंधन को दूर करना चाहिए.