FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कौन है अभिलेष,जिसकी तूती बोलती है ग्रामीण कार्य विभाग में।जी हजूरी करते हैं, तीन साल से चाईबासा कार्य प्रमण्डल के जगन्नाथुर प्रशाखा में पदस्थापित हैं

23 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अभिलेष की सम्पत्ति की जांच का मामला जिला के एक विधायक के द्वारा उठाने की चर्चा है

संतोष वर्मा

चाईबासा। कौन है अभिलेष,जिसकी तूती बोलती है ग्रामीण कार्य विभाग में। हां,यह वही जुनियर इंजीनियर है, जिससे डिवीजन के कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता भी जी हजूरी करते हैं। विदित हो कि तीन साल से चाईबासा कार्य प्रमण्डल के जगन्नाथुर प्रशाखा में पदस्थापित हैं।सबसे तेज और जानकर होने का तमगा हासिल है।सूत्रों की माने तो नोआमुंडी अवर प्रमंडल में अप्रत्यक्ष रूप से टेंडर मैनेज में भी सक्रिय भूमिका है।संवेदकों के साथ भेदभाव, पक्षपात करते नज़र आते हैं। श्री अभिलेष के विरुद्ध पूर्व विधायक श्री मंगल सिंह बोबौंगा के द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग से संचालित सड़क निर्माण कार्य में अवैध रूप से वसूली की गई राशि से चल अचल संपत्ति अर्जित किए जाने की शिकायत मुख्य सचिव और ग्रामीण कार्य विभाग से किए हैं,जिसे प्रमंडल के सबसे चर्चित कनीय अभियंता ने अपने ऊंचे पहुंच और पैरवी के बल पर सभी शिकायत को दबाने में कामयाब हो गए हैं। तीन साल में अबतक इनके द्वारा जितनी भी सड़क कार्य का विपत्र बनाया गया है,सभी पर जांच की तलवार लटकती दिख रही है।अब तक सौ करोड़ से भी अधिक की योजना उक्त अभियंता के अधीन है। उक्त अभियंता माननीय लोग के भी चहेते माने जाते हैं।अभिलेष प्रसाद के द्वारा नौकरी पाने के लिए उपलब्ध कराई गई स्थानीय और जाति प्रमाण पत्र पर सवाल उठने लगा है। किया है मामला।अभिलेष प्रसाद के द्वारा तीन साल में करोड़ों की अवैध कमिशन वसुली किए जाने की चर्चा जोरों पर है। जांच की मांग उठने लगी है। पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा के द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से आय से अधिक सम्पत्ति की जांच की मांग करेंगें। 23 फरवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में अभिलेष की सम्पत्ति की जांच का मामला जिला के एक विधायक के द्वारा उठाने की चर्चा है।

Related Articles

Back to top button