FeaturedJamshedpur
को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज ने मनाया संविधान दिवस।
जमशेदपुर। जमशेदपुर को ऑपरेटिव लॉ कॉलेज में संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर बार एशोसिएशन के महासचिव श्री अनिल कुमार तिवारी थे। इस अवसर पर लॉ कॉलेज के प्राचार्य डॉ० जितेन्द्र कुमार ने छात्रों को विधि एवं संविधान के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने संविधान के महत्वपूर्ण बिन्दुओं की संक्षिप्त रूप से विवेचना की श्री अनिल तिवारी ने छात्रों को अनुशासन के महत्व के बारे में बताया तथा यह शपथ लेने के लिए प्रेरित किया कि इस अवसर पर प्रतिज्ञा करें की सदैव अनुशासित जीवन बिताएँगे | इस आयोजन का संचालन एवं संविधान के प्रस्तावना का वाचन श्री संजीव कुमार बिरुली ने किया। तीनों सत्र के छात्र एवं छात्राओं की उपस्थिति रही। श्री आनन्द कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।