कोल्हान हितैषी पुस्तकालय सह यूथ क्लब जगन्नाथपुर में रैयत संघर्ष समन्वय समिति की हुई आवश्यक बैठक
चाईबासा। कोल्हान हितैषी पुस्तकालय सह यूथ क्लब जगन्नाथपुर में रैयत संघर्ष समन्वय समिति की एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता समन्वय समिति के अध्यक्ष सुमंत ज्योति सिंकु ने की,जबकि संचालन उपाध्यक्ष विकास केराई ने किया। एनएच 320 जी सड़क निर्माण कार्य में प्रस्तावित जगन्नाथपुर बायपास सड़क के लिए जिन खूंटकट्टी रैयती किसानों की भूमि अधिग्रहण करने के लिए विगत वर्ष नोटिफिकेशन जारी किया गया था। बिना इच्छा का रैयती भूमि अधिग्रहण के विरोध में संघर्षरत रैयत संघर्ष समन्वय समिति की ओर से चरणबद्ध आंदोलन को जारी रखने पर बल दिया। और आगामी 12 अप्रैल 2024 को जिंतुगाड़ा मौजा के पोदनासाई मुंडा वाशिंग सेंटर के पीछे स्थित बड़ पेड़ के पास सुबह 8 बजे बैठक रखी गई है। इस बैठक में चरणबद्ध आंदोलन की अगला कार्यक्रम का रूपरेखा तय की जाएगी। इसलिए रैयत संघर्ष समन्वय समिति के सभी पदाधिकारी , सदस्यों से अपील है कि आप सभी निर्धारित बैठक में शामिल हो। आवश्यक बैठक में झारखंड पुनरूत्थान अभियान के मुख्य संयोजक जिंतुगाड़ा मौजा निवासी सन्नी सिंकु,प्रवर्तन निदेशालय से सेवा निवृत बुधराम सिंकु,पोस्ट मास्टर से सेवा निवृत योगेंद्र सिंकु सेवा निवृत शिक्षक महेंद्र सिंकु, गुरुचरण सिंकू, विनीत लागूरी, विश्वनाथ बोबोंगा, गंगाराम सिंकु, सुधांशु सिंकू, उपेंद्र सिंकु, देवराज हेंब्रम, सुरेश सिंकू, अरिल सिंकु, सुधीर बोबोंगा और अन्य उपस्थित थे।