FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोल्हान समेत झारखंड में दिन भर खिली धूप, शाम को गरज के साथ बारिश, जानें रविवार को कैसा रहेगा मौसम ।

रांची / जमशेदपुर । कोल्हान समेत पूरे झारखंड में शनिवार शाम अचानक मौसम ने करवट लिया. जहां दिन भर धूप के बाद शाम को गरज के साथ बारिश हुई. इससे लोगों ने राहत की सांस ली. वहीं शनिवार को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया । 17 मार्च को झारखंड के गुमला, रांची, बोकारो, खुंटी, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हवा की गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से होगी. वहीं वज्रपात के समय लोगों को पेड़ के नीचे या पोल से बचकर रहने की सलाह दी गयी है ।

Related Articles

Back to top button