FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोलाटा समागजम की ओर से बी शेट्टी बाबजी के निधन पर श्रद्धा सुमन किया गया

जमशेदपुर : रविवार
शाम साढे छह बजे आंध्र भक्त कोलाटा समाजम (Reg : 931) के द्वारा, क्यू रोड, बिष्टुपुर में एक शोक सभा आयोजित किया गया हैं। इसमे आंध्र भक्त कोलाटा समाजम (Reg 931) पूर्व कोषाध्यक्ष बीशेट्टी बाबजी का निधन शनिवार सुबह को अनाकापाली,आंध्र प्रदेश में हो गया।

स्व. बीशेट्टी बाबजी को श्रद्धांजलि दी गयी हैं। शनिवार को अनाकापाल में देहांत हो चूका हैं। इस के पश्चात आंध्र भक्त कोलाटा समाजम के आजीवन सदस्य दवारा चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलित किया गया हैं। फिर एक-एक कर सभी सदस्यों श्रद्धा सुमन अर्पित किए अंत में 2 मिनट मौन रखकर उनके आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की गई। स्व. बीशेट्टी बाबजी अपने जीवन के कई मूल्यवान वर्ष हमारे समाज को दिया।
इस मौके पर आंध्र भक्त कोलाटा समाजम के अध्यक्ष सी एच शंकर राव और सभी कार्यकारिणी के सदस्य* मौजूद रहे। एन नरसिह राव, एम प्रकश राव, बी वेंकट अप्पा राव, मोकार श्रीनिवास राव, जी नागेश्वर राव, वी प्रकाश राव (बॉन्ड), वी रवि शंकर राव, एन महत्मा, कर्री नरसिंह राव, एन भास्कर राव,नाग राजू, एस नागभूषण राव,टी एच कृष्णा, एन वी एन शर्मा (चंटी),पुप्पला कृष्णा राव, वि विश्वरूप,सीएच पांडुरंगा राव,वी नरेश, रोक्कम संतोष कुमार,बी सत्यनारायण राव, पुप्पला नरेश और समाज के कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button