NCRUttar pradesh

मेरठ में RRTS साइट्स पर पिलर फ्रेम इंस्टॉलेशन के दौरान क्रेन पलटी

राजेश कुमार झा नई दिल्ली


मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में शुक्रवार तड़के दिल्ली रोड पर दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम (आरआरटीएस) के पिलर फ्रेम इंस्टॉलेशन के दौरान ओवरवेट होने की वजह से क्रेन का बूम फटने से क्रेन पलट गई। क्रेन चालक और उसका साथी घायल हो गए। गनीमत रही बूम या क्रेन का कोई हिस्सा वहां से निकल रही यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस पर नहीं गिरा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। क्रेन चालक और उसके साथी को मामूली रूप से घायल हुए हैं।दिल्ली-मेरठ रीजनल रैपिड ट्रांसपोर्ट सिस्टम का काम बड़ी तेजी से चल रहा है। मेरठ में परतापुर में आरआरटीएस साइट्स पर पिलर इंस्टॉलेशन का काम चल रहा है। इंस्टॉलेशन के दौरान रूट डायवर्ट कर दिया जाता है। दिल्ली रोड की ओर आने वाले बड़े वाहनों को दिल्ली देहरादून हाईवे से निकाल दिया जाता है।

शुक्रवार तड़के परतापुर थाने से पहले आरआरटीएस की साइट पर पिलर इंस्टॉलेशन का काम चल रहा था, तभी ओवरवेट होने की वजह से हाईराइज क्रेन का बूम फट गया। इस वजह से क्रेन धमाके के साथ पलट गई। साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों ने पुलिस और कंपनी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दी और राहत कार्य में जुट गए।परतापुर थाना प्रभारी रामफल सिंह का कहना है कि क्रेन पलटने से कोई हताहत नहीं हुआ है। जाम की स्थिति से बचने के लिए दिल्ली रोड की ओर आने वाले वाहनों को परतापुर तिराहे से डायवर्ट कर दिया गया। बताया गया कि हादसे के वक्त दिल्ली की ओर से आ रही टूरिस्ट बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे। गनीमत रही कि पिलर या क्रेन का हिस्सा बस पर नहीं गिरा। हादसे के बाद बस को सकुशल रवाना कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button