FeaturedJamshedpur

नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने जादूगोड़ा में छात्र-छात्राओं के बीच किया मास्क एवं सैनेटाइजर का वितरण, मौजूद रहें कुणाल षाड़ंगी

जिले की अग्रणी सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्यों के निर्वाहन करते हुए सोमवार को जादूगोड़ा में छात्र-छात्राओं के मध्य मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया। इस दौरान मुख्य रूप से फाउंडेशन के संस्थापक कुणाल षाड़ंगी मौजूद रहें। उन्होंने इस दौरान स्कूली बच्चों को कोरोना संक्रमण के प्रसार रोकने को लेकर जागरूक किया और संभावित तीसरी लहर के प्रति संवेदनशील बनने का आह्वाहन किया। कुणाल षाड़ंगी ने स्कूली छात्रों को बताया कि जागरूकता ही बचाव है। कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित कोविड प्रोटोकॉल की पालना करने से कोरोना महामारी से बचाव संभव है। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविकांत हेंब्रम, अमीर सलीम, स्थानीय समाजसेवी रोहित सिंह परमार, बिक्रम सिंह, लतिका सिंह, राम मुर्मू, मनोज सिंह, रोहित अग्रवाल, उज्जवल कुमार गुप्ता, विमल गोप, विनोद राय, सुनील महाली, देव सेनापति सहित अन्य उपस्थित थें।

Related Articles

Back to top button