कोलकाता में रक्तदान शिविर में झारखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया : नरेंद्र
जमशेदपुर। फेडरेशन ऑफ वॉलंटरी ब्लड डोनर्स आर्गेनाइजेशंस पश्चिम बंगाल का 34 वां राज्य अधिवेशन ,श्रीरामपुर, कोलकाता में आयोजित हुआ। 24 से 26 दिसंबर , तीन दिवसीय अधिवेशन में जमशेदपुर से श्री राम सिंह और नरेंद्र कुमार ने वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन झारखण्ड का प्रतिनिधित्व किया। अधिवेशन में पश्चिम बंगाल और झारखंड के रक्तदान आंदोलन से जुड़े 91 सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।।अधिवेशन में झारखंड और पश्चिम बंगाल के सभी जिलों में रक्तदान आंदोलन को सशक्त करने हेतु परस्पर सहयोग, थैलीसीमिया एवम् अन्य रक्त संबंधी रोगों की रोकथाम के उपाय, महामारी जैसे विकट परिस्थितियों में भी रक्त की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने, युवाओं को रक्तदान आंदोलन में और अधिक जुडाव, ब्लड बैंक के कार्य प्रणाली में सुधार लाना और प्रशासनिक अधिकारियों को रक्तदान आंदोलन के प्रति अधिक जवाबदेह और संवेदनशील बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर सार्थक चर्चा हुई। अगला राज्य स्तरीय अधिवेशन दिसंबर 2022 में अलीपुरद्वार पश्चिम बंगाल में आयोजित होना सुनिश्चित किया गया है।