FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUttar pradesh

कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस में गूंजी किलकारी, महिला यात्रियों ने कराया प्रसव


कोडरमा। रविवार को कोलकाता जम्मूतवी एक्सप्रेस में किलकारी गूंज उठी। दरअसल ट्रेन में अपने पति के साथ यात्रा कर रही एक गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने के बाद ट्रेन में ही महिला यात्रियों ने प्रसव कराया। उत्तर प्रदेश के पितांबरपुर से कोडरमा तक कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के जनरल कोच में अपने पति और सास के साथ यात्रा कर रही महिला को रविवार की सुबह अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद कोच में मौजूद महिला यात्रियों के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव ट्रेन के भीतर कराया गया। ट्रेन में महिला का प्रसव होने की जानकारी यात्रियों ने रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर दी। रेलवे कंट्रोल के द्वारा इसकी सूचना कोडरमा स्टेशन को दी गयी। कोलकाता जम्मू तवी एक्सप्रेस के सुबह करीब 8 बजे कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर रेलवे के डॉक्टर और रेलवे सुरक्षा बल की महिला आरक्षी के द्वारा महिला को अटेंड किया गया और उसे कोच से सुरक्षित नीचे उतारा गया।.इसके बाद रेलवे के चिकित्सक ने जांच के दौरान चिकित्सक ने शिशु की स्थिति सामान्य बताया और उसे बेहतर चिकित्सकीय सुविधा के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया।.उत्तर प्रदेश के बरेली निवासी यात्री आरिफ खान ने बताया कि पितांबरपुर से कोडरमा तक की यात्रा के लिए वह शनिवार को दिन के करीब 12 बजे जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे। कोडरमा स्टेशन में उतरने के बाद गिरिडीह जिले में स्थित खोरीमहुआ में अपने ससुराल जाना था। रविवार की सुबह ट्रेन के गया जंक्शन पास करने के बाद उनकी पत्नी सफीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। इसके बाद उसने ट्रेन में शिशु को जन्म दिया। यात्रियों से नया ब्लेड लेकर बच्चे के पिता ने ही शिशु का गर्भनाल काटा। यात्रियों के सहयोग से सुरक्षित प्रसव हुआ।

Related Articles

Back to top button