FeaturedJamshedpurJharkhandNational

कोलकाता गार्डन रीच उप महाप्रबंधक सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक और सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर टाटानगर के बीच बैठक हुई

जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे गार्डेन रीच कलकत्ता महाप्रबंधक के कार्यालय में उप महाप्रबंधक सह नागरिक सुरक्षा नियंत्रक और रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर टाटानगर के बीच एक शिष्टाचार बैठक हुई ।
टाटानगर रेल सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने उप महाप्रबंधक पंकज कुमार गुप्ता के समक्ष नव न्युक्ति रेलकर्मियों को समय समय पर आपदा राहत कार्य की प्रशिक्षण सिविल डिफेंस दल द्वारा देने , टाटानगर सिविल डिफेंस कार्यालय में प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराने , वालंटियर व जवानों को प्रोत्साहन उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए स्वतंत्रता दिवस , गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पदक हेतू अनुशंसा करने और हेड क्वाटर के लम्बित पद वरिष्ठ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर की परिणाम जारी कराने की निवेदन किया । उप महाप्रबंक पंकज कुमार गुप्ता ने कहा कि राहत आपदा कार्यो को और अधिक सुदृढ कि जायेगी । इसके लिए प्रशिक्षण सामग्री मुहैया कराई जायेगी ताकि सभी को उचित प्रशिक्षण दी जा सके । बरिष्ठ सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर के लंबित परिणाम घोषणा की प्रक्रिया चल रही है । सिविल डिफेंस टाटानगर के द्वारा इलेक्ट्रिक लोको प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षणार्थी पायलट को बड़ी संख्या में आपदा राहत कार्यों को प्रशिक्षित किया जाने की प्रशंसा किया।

Related Articles

Back to top button