FeaturedJamshedpurJharkhand

सेबी ने कारोबार में आसानी के लिए किया सीडीएसएल की बहुभाषी पहल लॉन्च

जमशेदपुर/धनबाद। एशिया की पहली सूचीबद्ध डिपॉजिटरी, सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (सीडीएसएल) ने अपने रजत जयंती वर्ष के मौके पर पूंजी बाजार में समावेश और पहुंच बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के मद्देनज़र दो अनोखी बहुभाषी पहल शुरू करने की घोषणा की। इन पहलों को सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच ने रजत जयंती समारोह में लॉन्च किया। जिसमे बहुभाषी कैस के साथ समावेश को सशक्त बनाना, सीडीएसएल बडी सहायता 24 गुणा 7 चौटबॉट के साथ संचार की बाधाओं को दूर करना, पूंजी बाजारों में डिजिटल ट्रस्ट की पुनर्कल्पना’ पर थॉट लीडरशिप रिपोर्ट का अनावरण व 25 शहरों के अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता अभियान ‘नींव’ का सफलतापूर्वक समापन शामिल है। इस मौके पर सीडीएसएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी निहाल वोरा ने कहा कि हम अपनी अविश्वसनीय यात्रा के 25 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं और ऐसे में सेबी अध्यक्ष को सीडीएसएल की महत्वपूर्ण पहल का शुभारंभ करते देखना हमारे लिए सम्मान की बात है। हमारे समावेश संबंधी मूल मूल्य पर आधारित, ये नए लॉन्च हमारे लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं। समावेशी विश्वास वह प्रेरक शक्ति है जिसे हम रजत जयंती से शताब्दी समारोह तक के सफ़र में सीडीएसएल की मूल भावना के रूप में देखते हैं। हमारी आकांक्षा है, समावेशी विश्वास के निर्माण और उत्थान के लिए आवश्यक हर क्षेत्र में प्रवेश करना। हर निवेशक को समान रूप से सशक्त बनाने के लिए चाहे इसमें प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना, प्लेटफार्मों तक सुरक्षित पहुंच को मजबूत करना, या प्रभावी वित्तीय शिक्षा या फिर भाषा की बाधाओं को पार करने वाले उपकरणों के ज़रिये निवेशकों को आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए सशक्त बनाना हो, हमारी दृष्टि स्पष्ट है। हम एक ही भाषा बोलते हैं और वह है संयुक्त सीडीएसएल की कल्पना करते हुए समावेशी विश्वास की और जहां हमारी मूल भावना एकीकृत विश्वास के साथ प्रतिध्वनित होती हो।

Related Articles

Back to top button