ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

कॉर्पोरेट घरानों और पूंजीपतियों के नेता हैं मंत्री बनना गुप्ता : नीरज सिंह


जमशेदपुर। भाजपा नेता नीरज सिंह ने एक वयान जारी कर बताया की मेरे द्वारा एक प्रेस वार्ता में झारखण्ड के स्वास्थ मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता से जमशेदपुर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एम.जी.एम की बदहाली पर सवाल किये गए थे। जिस पर मंत्री नाराज़ ही नहीं बल्कि आग बबुला होकर मुझे उनके लेवल के ना होने वाला बताया है। मंत्री को बताना चाहता हूँ की मैं आपके सामने आम व्यक्ति हूँ और अपने जमशेदपुर के लोगों के हित की बातें करता हूँ और उनके हित के लिए हमेशा खड़ा रहूँगा। आपके और आपके लोग बड़े लोगों के साथ सम्बन्ध रखते हैं इसीलिए आपको आपके क्षेत्र की जनता से कोई लेने देना नहीं हैं। आपके मित्र कॉर्पोरेट के लोग हैं और आप उनकी हित के लिए उनके लेवल का काम करते हैं पूजा स्थल को घेरवाकर। हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं और हमारी पार्टी अंत्योदय की बात सिखाती है और हम समाज के अंतिम वक़्ती के कल्याण के लिए प्रयास करते हैं। रघुबर दास के मुख्यमंत्री काल में शिलान्यास हुए एम.जी.एम कॉलेज डिमना के बगल में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की याद मंत्री बन्ना गुप्ता को आज अचानक आ गयी और वे पुरे तामझाम के साथ अपने VIP कल्चर के साथ हूटर बजाते हुए वहां पहुँच गए। और फिर बड़ी बड़ी वादों के ख़याली पुल बांधने लगे। मंत्री गलती से ही पर आपके जुबाँ पर आपकी असलियत जनता के सामने आ हीं गयी की आप कॉर्पोरेट और पूंजीपतियों के नेता हैं। जनता को आप आपके लेवल का समझें ना समझें, जनता अगर आपको लेवल पर पहुंचा सकती है तो आपको उस लेवल से गिरा भी सकती है। आपको vip कल्चर में रहने की आदत है आप जनता की तकलीफ को क्या समझ पाएंगे।

Related Articles

Back to top button