FeaturedGOVERMENTJamshedpurJharkhand

कैरेज कॉलोनी क्षेत्र का होगा कायाकल्प, विधायक ने जेएनएसी एसओ से मिलकर की अनुशंसा

जल्द अनुशंसित योजनाएं होंगी क्रियान्वित- विशेष पदाधिकारी

जमशेदपुर : जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने मंगलवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साकची स्थित कार्यालय पहुंचकर विशेष पदाधिकारी संजय कुमार से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कैरेज कालोनी क्षेत्र के विकास के लिए कई योजनाओं की अनुशंसा की. साथ ही विशेष पदाधिकारी से जल्द योजनाओं का क्रियान्वयन कराने के लिए कहा. विशेष पदाधिकारी ने कहा कि सभी योजनाओं को जल्द से जल्द धरातल पर उतारा जाएगा.मौके पर विधायक ने कहा कि कैरेज कॉलोनी में बीते 3 वर्षों में बहुत से विकास कार्य विधायक निधि से और दूसरी योजनाओं के माध्यम से कराए गए हैं बाकी बचे विकास कार्य भी जल्द से पूरे होंगे. मौके पर विजय महतो, महेंद्र पांडेय, मुन्ना पांडेय, सरिता देवी, रमेश गुप्ता, संजय पांडेय, विजय प्रसाद, सीताराम बावरी, बादल दास, बलदेव दास आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button