FeaturedUttar pradesh
कैण्डल जलाकर दिंवगत वीर आत्माओ की शांति के लिए श्राध्दाजंलि सुमन अर्पित की गयी।
नेहा तिवारी
प्रयागराज। हेलीकाँप्टर दुर्धटना मे शहीद हुए हमारे देश के सशस्त्र बल के जांबाज सीडीएस जनरल विपिन रावत तथा उनकी पत्नी एंव 11 अन्य सशस्त्र बल के जवानो की आकस्मिक निधन की खबर देश के लिए अत्यन्त पीडादायक तथा क्षतिपूर्ण है, इसी क्रम मे आज कैण्डल जलाकर दिवंगत वीर आत्माओ की शांति के लिए आज विपिन रावत जैसे कयी महान देशभक्तो को श्राध्दाजंलि सुमन अर्पित की गयी, और यह प्रण लिया गया कि भारत को हमान बनाना है, सैनिको के विधवा पत्नी को वीरांगना कहना है।
इस दौरान आदरणीय चंद्र प्रकाश ,कमलेश त्रिपाठी, अविनाश त्रिपाठि,शिवम ने अपनी बात रखकर पुण्यात्मा को श्राध्दाजंलि दी।