FeaturedUttar pradesh
केसीसी बनाने के नाम पर कमीशनखोरी कख लग रहा आरोप
बढौदा यूपी बैंक लेडियारी का है पूरा मामला।
नेहा तिवारी
प्रयागराज। सरकारी तौर पर भले ही किसानो के हित को लेकर बैको व्दारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने मे पूरी पारदर्शिता बरतने का आदेश जारी किया गया हो लेकिन इसकी जमीनी हकीकत सरकारी निर्देश के बहुत अलग दिख रही है। ज्यादातर बैको मे किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर दलालो के माध्यम से कमीशन लेने के बाद ही केसीसी बनायें जाने का आरोप लगातार बैंक प्रबंधन पर लगता दिख रहा है।सबसे आर्श्चय की बात यह है कि लोगो व्दारा शिकायत किए जाने के बाद भी इस तरह के मामलों मे जिम्मेदिरो के खिलाफ काई कार्यवाही अमल मे नही लाई जाती जिसके चलते किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य सरकारी योजनाओ मे कमीशन खोरी का खेल बैंको मे बेरोकटोक चल रहा है।