FeaturedJamshedpurJharkhand

केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के रक्तदान शिविर में 80 लोगो ने किया रक्तदान

जमशेदपुर। केवट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन भक्त गुहा निषाद के समक्ष दीप प्रज्वलित कर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार और समाज के अध्यक्ष सुरेश निषाद ने संयुक्त रूप से किया, डेंगू के बढ़ते प्रकोप के चलते प्लेटलेट की बढ़ती मांग और रक्त की कमी के मद्देनजर समाज की महिला शक्ति के द्वारा यह आयोजन ब्लड बैंक धातकीडीह में किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की पूरे भारत में जमशेदपुर रक्तदान के मामले में अपना अलग स्थान रखता है, कोरोना काल हो यह कोई आपदा , त्रासदी रक्तदान के लिए यहां की युवा पीढ़ी और सामाजिक संगठन हमेशा तत्पर रहती है, एक समय था जब लोगो को जागरूक करने के लिए रक्तदान जागरूकता अभियान चलाना पड़ता था और आज शहर में कोई ऐसा दिन नहीं जब दो या तीन रक्तदान शिविर नही होता है, केवट समाज की महिला शक्ति ने रक्तदान शिविर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, और कुल 80 लोगो ने रक्तदान किया, कार्यक्रम में मेनका सरदार, सुमन महतो और अमरप्रीत सिंह काले, लालू राम साहू ने भी शिरकत की और रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया, रक्तदान शिविर में प्रमुख योगदान निभाने वालो में सुरेश निषाद, गिरधारी लाल पारकर, महेश निषाद, रतन निषाद, बाबूलाल निषाद, शिव पारकर, सावन निषाद, विधा निषाद, जमुना निषाद, कौशल्या निषाद, पिंकी निषाद, सावित्री निषाद, कमला निषाद, शिखा पारकर, चंचल निषाद, धनबाई निषाद, सूरज निषाद, सुकालु निषाद, आदि ने सहयोग किया।

Related Articles

Back to top button