FeaturedJamshedpurJharkhandNational

केरला समाजम हिंदी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन

जमशेदपुर। केरला समाजम हिंदी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के 219 बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में हमारे विद्यालय अध्यक्ष श्री के पी जी नायर उपस्थित थे, उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उनके साथ के समएम स्कूल की प्राचार्य श्रीमती नंदनी शुक्ला श्रीमती राजन कौर और श्रीमती रीना बनर्जी केरला समाजम ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित थे। बच्चों ने कार्यक्रम का शुभारंभ ईश्वर प्रार्थना से की। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अनुरंजन ने स्कूल के उपलब्धियों को बताया कि स्कूल लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है। स्कूल के बच्चों को न सिर्फ एकेडमिक बल्कि को करिकुलर एक्टिविटी में भी विशेष रूप से तैयार किया जाता है। उम्दा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। उस दौरान बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। मुख्य अतिथि श्री के पी जी नायर सर ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया तथा उन्होंने कहा कि बच्चे अपना लक्ष्य निर्धारित करे। बच्चे परिश्रम कर हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकते हैं। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने भी बच्चों की प्रतिभा सराहना करते हुए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन गतिविधि प्रभारी प्रीती कुमारी ने की। प्रेस रिपोर्ट गीता वर्मा के द्वारा तैयार किया गया। इस मौके पर स्कूल के शिक्षक-शिक्षिका अभिभावक गण एवं बच्चे उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button