FeaturedJamshedpurJharkhand

केरला पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब का तीन दिवसीय ‘रायला पंख‘ कार्यक्रम शुरू

जमशेदपुर। कदमा स्थित केरला पब्लिक स्कूल में रोटरी क्लब के द्वारा तीन दिवसीय रोटरी यूथ लीडरशिप अवार्ड (रायला) ‘पंख‘ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और छात्राओं द्वारा स्वागत नृत्य से हुई। मुख्य अतिथि टाटा स्टील फाउंडेशन के सीईओ सौरभ राय और मुख्य वक्ता एमओसी रोटेरियन अमरेश सिंहा ने युवाओं को नेतृत्व कौशल विकसित करने का संदेश दिया। कार्यक्रम में केपीएस डायरेक्टर शरद चंद्रन, प्रेसिडेंट आरसीजेडब्ल्यू रोटेरियन डॉ. अमित मुखर्जी, डायरेक्टर डीजीएन रोटेरियन अनु नारंग, पीडीजे रोटेरियन प्रतिम बनर्जी, और रोटेरियन प्रीति सैनी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
सौरभ राय ने युवाओं को देश का भविष्य बताते हुए उनमें नेतृत्व क्षमता विकसित करने की आवश्यकता पर जोर दिया। शरद चंद्रन ने युवाओं को प्रेरित करते हुए स्वामी विवेकानंद के आदर्शों को अपनाने की बात कही। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने ‘खुशी‘ और ‘आइस ब्रेक‘ गतिविधियों में भाग लिया, जहां उन्होंने मिल-जुलकर काम करने और सकारात्मक सोच अपनाने का पाठ सीखा। इसके बाद ग्रुप परफॉर्मेंस के तहत छात्रों को टीम वर्क की महत्ता समझाई गई। पहले दिन शुक्रवार का समापन म्यूजिकल नाइट से हुआ, जिसमें छात्रों ने संगीत का आनंद लिया। कार्यक्रम के अगले चरण में बच्चों को प्रकृति और जीवन बैलेंस शीट पर सत्र, व्यक्तित्व विकास पर चर्चा, और ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कराया जाएगा। आपको बताते चलें कि दूसरे दिन शनिवार को कार्यक्रम में बच्चों को प्रकृति के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिसमें जीवन बैलेंस शीट जोकि डॉक्टर अमित मुखर्जी के नेतृत्व में संपन्न होगा। साथ ही व्यक्तित्व विकास पर जगजीत सिंह चर्चा करेंगे। इसके पश्चात बच्चों को ग्रामीण क्षेत्र का दर्शन करने के लिए लेकर जाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button