केयू के खिलाफ प्रश्नपत्र को ले ग्रेजुएट कॉलेज में छात्रों ने किया हंगामा, लिखित आश्वासन की मांग पर अड़े छात्र
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. कोल्हान विश्वविद्यालय में स्नातक (कॉमर्स) छठे सेमेस्टर की परीक्षा में जीएसटी के प्रश्नपत्र को लेकर बुधवार को ग्रेजुएट कॉलेज के सामने छात्रों ने प्रदर्शन किया। परीक्षार्थी परीक्षा के प्रश्नपत्र के फार्मेट को लेकर विरोध जता रहे थे। परीक्षार्थियों ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित फार्मेट के अनुसार प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। साकची स्थित ग्रेजुएट कॉलेज में मानगो स्थित वर्कर्स कॉलेज के विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षार्थियों का नेतृत्व कर रहे छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने बताया कि निर्धारित स्टेप मार्किंग के अनुसार प्रश्नपत्र नहीं दिया गया। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से सभी परीक्षा केंद्रों को सूचित कर दिया गया कि परीक्षा संपन्न करायी जाये, मार्किंग पूर्व निर्धारित फार्मेट के अनुसार ही की जायेगी।